Difference between revisions 2015503 and 2420350 on hiwiki

नाम अरविंद कुमार सिंह
लेखन तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन दशक से अधिक समय से सक्रिय। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में 600 से अधिक रचनाएं प्रकाशित। आकाशवाणी और टेलीविजन चैनलों पर 400 से अधिक कार्यक्रम। एनसीईआरटी के आठवीं कक्षा के हिंदी पाठ्यक्रम में पाठ शामिल। 

'''प्रमुख संस्थान, जिनमें सेवाऐं प्रदान कीं'''
1. जनसत्ता, नई दिल्ली में दिसंबर 1983 से सितंबर 1986 तक इलाहाबाद से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड क्षेत्र के संवाददाता के रूप में कार्य।
(contracted; show full)
8. अंजुमन रजा ए मुस्तफा समाजसेवी संस्था,बस्ती द्वारा आयोजित कौमी एकता सम्मेलन में अल्पसंख्यकों के हित में निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए पुरस्कृत, दिनांक 25 अक्तूबर 1988, इस्लामिया कालेज, छावनी (बस्ती)।
9. नगर पालिका खतौली द्वारा 30 मई, 2000 को पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य के लिए नागरिक अभिनंदन
  । राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष और सांसद चौ. अजित सिंह द्वारा सम्मानित।
10. भारत कृषक समाज द्वारा आयोजित समारोह में पूर्व केेंद्रीय कृषि मंत्री डा. बलराम जाखड़ द्वारा कृषि पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए 27 दिसंबर 2000 को सम्मानित।
11. भारतीय समाज सेवक संघ के तत्वावधान में शहीद रमेश चंद्र की 17वीं पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए कार्यो के लिए कलम के सिपाही पुरस्कार से उ.प्र. के पूर्व राज्यपाल श्री रोमेश भंडारी द्वारा 20 मई 2001 को नई दिल्ली में सम्मानित।
(contracted; show full)
-कई रिपोर्टें तथा आलेख अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी तथा अन्य भारतीय भाषाओं में अनूदित 
होकर प्रकाशित।

प्रकाशन
-खेती, कृषि-विस्तार, योजना, कुरुक्षेत्र, रविवार, दिनमान, साप्ताहिक हिंदुस्तान, नवभारत टाइम्स, दैनिक हिंदुस्तान, कादंबिनी, नवनीत, दैनिक जागरण, स्वतंत्र भारत, नई दुनिया, राजस्थान पत्रिका, उच्च शिक्षा पत्रिका, भारतीय रेल, प्रतियोगिता दर्पण, भगीरथ, आविष्कार, इंडिया न्यूज,वल्र्ड आफ ग्रेट फेसेस, मानवाधिकार आयोग: नई दिशाएं, हरिभूमि,जनसत्ता समेत विभिन्न महत्वपूर्ण पत्र पत्रिकाओं में 600 से अधिक आलेख प्रकाशित
  ।

आकाशवाणी, दूरदर्शन व अन्य टीवी चैनल

-आकाशवाणी इलाहाबाद और नई दिल्ली के विभिन्न प्रभागों यथा युववाणी, उद्योग-दर्शन, खेती- किसानी,बाल गोपाल तथा सामान्य प्रभागों में विविध विषयों पर 1982 से 350 से अधिक वार्ता एवं आलेख प्रसारित. आकाशवाणी दिल्ली तथा एफएम-2 पर समाचार समीक्षा, संसद समीक्षा, इस सप्ताह संसद में, सामायिकी तथा अन्य कई कार्यक्रमों का लगातार प्रसारण. इसके साथ ही-विदेश प्रसारण सेवा में रेलवे और कृषि निर्यात विषय पर कई वार्ताएं प्रसारित.

(contracted; show full)
-उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा जनसंचार माध्यमों के माध्यम से उपभोक्ता संरक्षण विषय पर आयोजित विचार मंथन में प्रमुख वक्ता. दिनांक 29 सितंबर 2009, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर,नई दिल्ली।
- इफको के हिंदी समारोह-2010 में साहित्य एवं संचार माध्यम विषय पर आयोजित संगोष्ठी में अतिथि वक्ता, स्थान- इफ्को सभागार,साकेत,नई दिल्ली 28 जनवरी 2010।

भ्रमण
-भारत के लगभग हर हिस्से से करीब से परिचित और सभी क्षेत्रों का भ्रमण
  ।
- विदेश में मलेशिया,नेपाल,सिंगापुर ,पाकिस्तान,भूटान और श्रीलंका का भ्रमण।

अंतर्राष्टï्रीय सम्मेलनों का कवरेज
-आसियान की कुआललामपुर (मलेशिया) बैठक का कवरेज-1997.
-दक्षेस शिखर सम्मेलन-1998, कोलंबो (श्रीलंका) का कवरेज.
-इस्लामाबाद तथा लाहौर में प्रथम भारत-पाक संसदीय सम्मेलन का कवरेज-1999
-दक्षेस शिखर सम्मेलन-2000,काठमांडू (नेपाल) का कवरेज.
-दक्षेस शिखर सम्मेलन, इस्लामाबाद,2004 का कवरेज।

[[श्रेणी:पत्रकार]]