Difference between revisions 2194277 and 2194279 on hiwiki


'''अश्वनी शुक्ला''' : अश्वनी शुक्ला का जन्म २० फरवरी सन १९८० को जामनगर ,गुजरात मे हुआ था . शुरू से ही शिक्षा मे प्रवीण होने के साथ ही उनका झुकाव कला और पत्रकारिता से था . अश्वनी शुक्ला की प्राम्भिक शिक्षा शिशु विहार हाईस्कूल जामनगर में संपन्न हुई . तक़रीबन चौदह वर्ष की उम्र में अपने गाव के प्रति विशेष लगाव के कारण अपने पैत्रिक निवास बदलापुर जौनपुर आ गए.बदलापुर के सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय से कला संकाय में स्नातक की शिक्षा संपन्न की 

फिल्म और पत्रकारिता में अपने कैरियर की तलाश में सन २००४ में मुंबई पहुचे . तक़रीबन एक वर्ष के संघर्ष के बाद अश्वनी शुक्ला ने मुबई के प्रतिष्ठित जेमिनी स्टूडियो से बतौर फिल्म पत्रकार <ref>http://khabarindiya.com/index.php/articles/author/73 खबर इंडिया अश्वनी शुक्ल </ref>जुड़े. अपने शुरुवाती दिनों में दूरदर्शन के लिए फ़िल्मी शो से भी जुड़े रहे. जेमिनी स्टूडियो से दुबई स्थित जिओ टी वी के लिए फ़िल्मो पर आधारित शो कुछ गप है कुछ सच है से जुड़े रहे . इसी समयांतराल में इंडिया टी वी के लिए [[अमिताभ बच्चन]], [[लता मंगेशकर]], [[हेमा मालिनी]], [[शाहरुख़ खान]] पर लघु फ़िल्मो के निर्माण से भी जुड़े रहे इस दौरान लता मंगेशकर को गायन का प्रथम अवसर देने वाले गुरु दत्ता डावजेकर , निर्माता निर्देशक शक्ति सामंत , [[आशा भोसले]] , संगीत निर्देशक खैय्याम , प्यारेलाल , आनंद भाई (कल्यानजी ) , अमिताभ बच्चन, [[देव आनंद]] , [[हेमा मालिनी]], [[धर्मेन्द्र]], जैसे कई दिग्गज फिल्म व्याक्तिव से साक्षात्कार का अवसर मिला .

२००९ में जेमिनी स्टूडियो की फिल्म जोर लगा के हैय्या के लिए मार्केटिंग और प्रचार किया

 == सन्दर्भ ==
<references/>