Difference between revisions 2422021 and 2506524 on hiwiki

नाम अरविंद कुमार सिंह
लेखन तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन दशक से अधिक समय से सक्रिय। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में 600 से अधिक रचनाएं प्रकाशित। आकाशवाणी और टेलीविजन चैनलों पर 400 से अधिक कार्यक्रम। एनसीईआरटी के आठवीं कक्षा के हिंदी पाठ्यक्रम में पाठ शामिल। 

'''प्रमुख संस्थान, जिनमें सेवाऐं प्रदान कीं'''
1. जनसत्ता, नई दिल्ली में दिसंबर 1983 से सितंबर 1986 तक इलाहाबाद से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड क्षेत्र के संवाददाता के रूप में कार्य।
2. चौथी दुनिया हिंदी साप्ताहिक, नई दिल्ली में 26 सिंतंबर 1986 से अप्रैल 1990 तक नई दिल्ली मे स्टाफ रिपोर्टर, चीफ रिर्पोटर, ब्यूरो प्रमुख और कुछ समय तक संपादकीय प्रभारी जैसी भूमिकाओं में कार्य।
3. अमर उजाला दैनिक के राष्ट्रीय राजनीतिक ब्यूरो,नई दिल्ली में 1 मई 1990 से मई 2001 तक वरिष्ठ संवाददाता, प्रधान संवाददाता, डिप्टी ब्यूरो चीफ और लखनऊ ब्यूरो के प्रभारी समेत कई प्रमुख भूमिकाओं मे कार्य।
4 जनसत्ता एक्सप्रेस तथा इंडियन एक्सप्रेस (लखनऊ संस्करण) में 1 जून 2001 से 31 जुलाई 2006 तक दिल्ली ब्यूरो प्रमुख, राजनीतिक संपादक तथा प्रभारी संपादक जैसी भूमिका में कार्य।
5. हरिभू्मि हिंदी दैनिक,के दिल्ली संस्करण में 1 अगस्त 2006 से 28 जनवरी 2009 तक स्थानीय संपादक।
6. संप्रति: रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) में परामर्शदाता तथा भारतीय रेल पत्रिका का संपादक।


'''पुरस्कार-सम्मान'''
1. राष्ट्रीय साक्षरता मिशन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा यूनेस्को द्वारा आयोजित राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता,1996 के शीर्ष कोटि में हिंदी का पहला विजेता. तत्कालीन राष्ट्रपति डा.ॉ॰शंकरदयाल शर्मा द्वारा 8 सितंबर 1996 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में पुरस्कृत.
2. हिंदी पत्रकारिता मे योगदान के लिए हिंदी अकादमी, दिल्ली सरकार द्वारा साहित्यकार सम्मान (पत्रकारिता) 1999-2000 से पुरस्कृत. 9 जून 2000 को फिक्की सभागार नई दिल्ली में विख्यात साहित्यकार श्री विष्णु प्रभाकर तथा मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित द्वारा सम्मानित।
(contracted; show full)
8. अंजुमन रजा ए मुस्तफा समाजसेवी संस्था,बस्ती द्वारा आयोजित कौमी एकता सम्मेलन में अल्पसंख्यकों के हित में निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए पुरस्कृत, दिनांक 25 अक्तूबर 1988, इस्लामिया कालेज, छावनी (बस्ती)।
9. नगर पालिका खतौली द्वारा 30 मई, 2000 को पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य के लिए नागरिक अभिनंदन। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष और सांसद चौ. अजित सिंह द्वारा सम्मानित।
10. भारत कृषक समाज द्वारा आयोजित समारोह में पूर्व केेंद्रीय कृषि मंत्री ड
ा.ॉ॰ बलराम जाखड़ द्वारा कृषि पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए 27 दिसंबर 2000 को सम्मानित।
11. भारतीय समाज सेवक संघ के तत्वावधान में शहीद रमेश चंद्र की 17वीं पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए कार्यो के लिए कलम के सिपाही पुरस्कार से उ.प्र. के पूर्व राज्यपाल श्री रोमेश भंडारी द्वारा 20 मई 2001 को नई दिल्ली में सम्मानित।
12. हिंदी पत्रकारिता और लेखन के लिए जीटीवी सृष्टि पुरस्कार से दिल्ली के विधानसभा अध्यक्ष चौ. प्रेम सिंह द्वारा सम्मानित, दिनांक 25 मई 2002,नई दिल्ली।
13. आईएफजेए द्वारा 24 मार्च 2005 को राजनीतिक पत्रकारिता तथा संपादन के क्षेत्र में योगदान के लिए अन्नासाहब पी. शिंदे मीडिया कोआपरेटर एंड सोशल लीडर्स एवार्ड से केंद्रीय खाद्य व नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री श्री अखिलेश प्रसाद सिंह द्वारा सम्मानित।
14. प्रेस क्लब, रायबरेली द्वारा 30 मई 2006 को सम्मानित।
15. पश्चिमी उ.प्र. पत्रकार संघ द्वारा 25 दिसंबर 2006 को मेरठ में सम्मानित।
16. पत्रकारिता और लेखन के लिए किए गए कार्यो के लिए बस्ती में केंद्रीय संचार राज्यमंत्री डा.ॉ॰ शकील अहमद द्वारा 6 फरवरी 2007 को नागरिक अभिनंदन समारोह में सम्मानित. आयोजक श्री जगदंबिका पाल।
17. इलाहाबाद प्रेस क्लब द्वारा 30 मई 2008 को सम्मानित।
18. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा 12 जुलाई, 2008 को बेस्ट जर्नलिस्ट (प्रिंट मीडिया) एवार्ड से दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित द्वारा सम्मानित।
19. दिल्ली शिक्षा एवं खेल विकास संघ द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सासंद श्री जयप्रकाश अग्रवाल और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मेजर वेद प्रकाश द्वारा 10 अगस्त 2008 को राजेंद्र भवन,नई दिल्ली में राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से सम्मानित।
20. लायंस क्लब द्वारा 9 सितंबर 2008 को आयोजक विशेष समारोह में दिल्ली के शिक्षा मंत्री श्री अरविंदर सिंह लवली द्वारा शिक्षक रत्न पुरस्कार से सम्मानित।
21.भारतीय मानक ब्यूरो, केंद्रीय प्रयोगशाला में 26 सितंबर 2008 को हिंदी सेवा के लिए हिंदी पखवाड़ा के मौके पर सम्मानित।
22. इंडियन फारमर्स कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) के 11वें हिंदी सम्मेलन में इफको हिंदी सेवी पुरस्कार-2008 से इफको के प्रबंध निदेशक डा.ॉ॰ उदय शंकर अवस्थी, विख्यात रचनाकार श्री अजित कुमार तथा डा.ॉ॰ दिनेश शुक्ल द्वारा 17 नवंबर 2008 को नई दिल्ली में सम्मानित। 
23. रेल मंत्रालय द्वारा रेल सप्ताह समारोह के दौरान प्रशस्तियों के लिए 5,000 रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित।
पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए कई अन्य सामाजिक व पत्रकार संगठनों तथा विश्वविद्यालयों द्वारा सम्मानित।

लेखन का मुख्य क्षेत्र
1-परिवहन एवं संचार क्षेत्र, पर्यावरण,मानव अधिकार, बाल और महिला कल्याण, मीडिया, रक्षा मामले, मानव संसाधन, कृषि तथा राष्ट्रीय राजनीति।
(contracted; show full)अंतर्राष्टï्रीय सम्मेलनों का कवरेज
-आसियान की कुआललामपुर (मलेशिया) बैठक का कवरेज-1997.
-दक्षेस शिखर सम्मेलन-1998, कोलंबो (श्रीलंका) का कवरेज.
-इस्लामाबाद तथा लाहौर में प्रथम भारत-पाक संसदीय सम्मेलन का कवरेज-1999
-दक्षेस शिखर सम्मेलन-2000,काठमांडू (नेपाल) का कवरेज.
-दक्षेस शिखर सम्मेलन, इस्लामाबाद,2004 का कवरेज।

[[श्रेणी:पत्रकार]]