Difference between revisions 4494195 and 4507730 on hiwiki

{{वार्ता शीर्ष}}

== पादप ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन  ==

यदि ऊर्जा स्थानांतरण की ऐसी युक्ति का निर्माण करें जिससे  पादपों के तने से सीधे ही विद्युत ऊर्जा में वदल सकें तो इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी बल्कि ऊर्जा की बढ़ती हुई मांग को सहजता से पूरा किया जा सकता है । [[सदस्य:Shyam Sunder Sen|Shyam Sunder Sen]] ([[सदस्य वार्ता:Shyam Sunder Sen|वार्ता]]) 07:15, 30 सितंबर 2018 (UTC)

==  ऊर्जा एक ऐसी वस्तु है जो सबसे बलवान है की बढ़ती हुई मांग और उसके समाधान  ==

हम जानते हैं कि दुनिया में आज सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता ऊर्जा की पूर्ति करना है ।
समाधान - ऊर्जा नियम "उर्जा को न तो नष्ट किया जा सकता न ही उद्गम परन्तु एक रूप से दूसरे रूप मे रूपांतरण किया जा सकता है "
1 सभागारों मे ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
2 खेल मैदान मे दाब ऊर्जा को 
3 वाहनों की दाब ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
4 छोटी जलाशयी धाराओं से विद्युत ऊर्जा में
5 कचरा दहन द्वारा विद्युत उत्पादन 
6 पादपों की वातावरणीय ऊर्जा को संचित ऊर्जा मे
7 पवन सौर चुम्बकीय तथा अन्य रूपो को रूपांतरित कर ।

== श्री राम लला के लिए कुछ पंक्तियाँ  neeraj Kumar

श्री राम मंदिर के विषय में एक सुझाव -
" है राम नाम ही सत्य, सत्य अपराध नहीं हो सकता है,
है राजनीति का धर्म यही सब को धारण कर सकता है,
श्रीराम हमारे पूर्वज हैं मिलकर इनका  सम्मान करें,
राम नाम है महामंत्र दोहराएं इनका ध्यान करें,
वो राजनीति है दुष्ट नीति जो बिना जुड़े श्रीराम रहे,
आजादी कैसी आजादी निर्वासित जिसमें राम रहे?
जाति वर्ग का भेद देश को फिर विघटित कर सकता है,
विघटनवादी नीति से भारत खंडित हो सकता है,
विघटन वादी यह अधर्म की राजनीति अब बंद करें,
राम लला को अपना लें सब ना कोई अब द्वंद  करें "
              जय श्री राम  [[सदस्य:ज्योति राय|ज्योति राय]] ([[सदस्य वार्ता:ज्योति राय|वार्ता]]) 16:46, 27 नवम्बर 2018 (UTC)

Bs [[सदस्य:Kevalprasad chouhan|Kevalprasad chouhan]] ([[सदस्य वार्ता:Kevalprasad chouhan|वार्ता]]) 14:43, 27 जून 2019 (UTC)

जीव हमारी जाति हैं' मानव धर्म हमारा        
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म नहीं कोई न्यारा 
 [[सदस्य:Sehwag meena|Sehwag meena]] ([[सदस्य वार्ता:Sehwag meena|वार्ता]]) 04:33, 30 जून 2019 (UTC)

यहाँ ऊर्जा का आशय यह है कि हम चाहे किसी को कितना भी नष्ट करने को सोचे या उजागर करने को परन्तु वह खत्म या उत्पन्न नही होगी बल्कि दूसरी दिशा में परिवर्तित हो जाएगी [[सदस्य:Nikhilmaurya1998|Nikhilmaurya1998]] ([[सदस्य वार्ता:Nikhilmaurya1998|वार्ता]]) 18:32, 31 जुलाई 2019 (UTC)

== Shi v ==

GOP fruit group Jeffry [[सदस्य:Shiva jatav sahab|Shiva jatav sahab]] ([[सदस्य वार्ता:Shiva jatav sahab|वार्ता]]) 09:13, 18 मार्च 2019 (UTC)

'''जैमिनी सूत्रम'''
== आयु विचार ==
जैमिनी ऋषि ने जैमिनीसूत्रम मे आयु विचार मे लग्नेश व अष्टमेश ,जन्म लग्न व होरा लग्न और शनि औउर चन्द्र इन छहो से विचार करना चाहिये|

* दीर्घायु योग: अष्टमेश अथवा शनि चन्द्र अथवा जन्म होरेश यह दोनो चर राशि मे हो तो दीर्घायु होती है |
* मध्यायु योग : लग्नेश व अष्टमेश दोनो चर बव स्थिर मे स्थित हो अथ्वा ये दओनो द्विस्वभाव राशि मे स्थित हो तो मनुष्य की मध्यायु होती है |
* अल्पायु योग : लग्नेश व अष्टमेश ये दोनो स्थिर राशियो मे हो अथवा एक चर राशि व दूसरा द्विस्वभाव राशि मे हो तो अल्पायु समझनी चहिये |

[[सदस्य:Sushma0104|Sushma0104]] ([[सदस्य वार्ता:Sushma0104|वार्ता]])सुषमा[[सदस्य:Sushma0104|Sushma0104]] ([[सदस्य वार्ता:Sushma0104|वार्ता]])

== अर्थशास्त्र में अपूर्ण प्रतियोगिता ==


[[File:Imperfect competition in the short run.svg|Imperfect competition in the short run]]

==अर्थ==

[[अर्थशास्त्र]] सिद्धांत में अपूर्ण प्रतियोगिता व्यापार एंव तिजारत का एक प्रारूप है। वह अर्थशास्त्र में तिजारत का इस्तमाल एक उत्पाद के राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार के व्यापारियों और उपभोक्ताओं के बारे में बात करने के लिए होता है। इस तरीके का तिजारत पूर्ण प्रतियोगी तिजारत के समान ही होता है परन्तु कुछ विशेषताओं की कमी होती है। दुनिया में केवल अपूर्ण प्रतियोगी तिजारत ही उपलब्ध हैं। अपूर्ण प्रतियोगिता, पूर्ण प्रतियोगिता के भिन्न, यथार्थवादी होता है। 

==चरित्र==

इस तरह के प्रतियोगिता में विक्रेताओं के पास अधूरा ज्ञान होता है तिजारत एवं उपभोक्ताओं के बारे में। इसी तरह उपभोक्ताओं को भी तिजारत एंव विक्रेताओं के बारे में अधूरा ज्ञान रहता है। अपूर्ण प्रतियोगिता के वातावरण में विक्रेता सामान्य उत्पाद का व्यापार करते हैं और उनका कीमतों पर कोई प्रभाव नहीं होता है। ऐसे प्रतियोगिता में विक्रेता कभी भी भाग लेने का या न लेने का निर्णय कर सकते हैं। वह ऐसी प्रतियोगिता में जब विक्रेताओं का लाभ नहीं रहता तब वह तिजारत में भाग न लेने का निर्णय ले सकते हैं बिना अधिक अधिक लागत का अनुभव किए। आम तौर पर अपूर्ण प्रतियोगी तिजारत में [[विज्ञापन]] का उत्पाद के वांछनीयता पर प्रभाव रहता है और इसलिए कई [[विक्रेता]] विज्ञापन पर ध्यान देने को एक महत्त्व रणनीति समझते हैं।

==प्रारूप==

इस प्रतियोगिता में तीन प्रमुख प्रारूप हैं - [[एकाधिकार]] तिजारत, इजरेदर तिजारत ऐंव अल्पाधिकार तिजारत। एकाधिकार तिजारत में एक विक्रेता यानी एक 
उत्पादक एवं अन्य उपभोक्ताओं का वातावरण होता है। ऐसे तिजारत में एकाधिकारी व्यापारी के पास कीमतों पर पूरी तरह से प्रभाव रहता है और तिजारत के बारे में पूर्ण या उत्तम जानकारी रहता है। इजरेदार प्रतियोगी तिजारत में अन्य उत्पादक एवं अन्य उपभोक्ता प्रस्तुत होते हैं। यह वातावरण अपूर्ण प्रतियोगिता का उत्तम उदहारण है। वह एक इजरेडर प्रतियोगी तिजारत में दोनों उत्पादक एवं उपभोक्ताओं के पास अधूरी जानकारी रहता है। अल्पढ़िकरी तिजारत के नाम से ही पता चलता है कि वह अल्प उत्पादक एवं अन्य उपभोक्ता प्रस्तुत होता हैं। ऐसे वातावरण में उत्पादक का एक दूसरे के सात सहयोगी रहने की प्रेरणा रहती है। वह उनका कीमतों पर प्रभाव तो रहता है परन्तु कीमतों को बढ़ाना या कम करना अंत में हानिकारक होता है तिजारत के लिए। वह ऐसे वातावरण में उत्पाद का मूल्य विज्ञापन से बढ़ाया जा सकता है।

==संदर्भ==

https://en.m.wikipedia.org/wiki/Imperfect_competition

https://www.economicsonline.co.uk/Business_economics/Perfect_competition.html
==रकेन्दु नायर==
===रकेन्दु नायर===
मेरा नाम रकेन्दु है। मेरा जन्म 11 मई 2001 को केरला कन्नूर में हुआ था। मेरे पिता का नाम रिज्थ है और मेरी माँ का नाम बिन्दु है। मेरे पिता पेशे से वित्तीय विश्लेषक हैं और मेरी माँ एक हाउस वाइफ हैं। मेरी मातृ भाषा मलयालम है।

==बचपन :==
मेरा बचपन बहुत ही सरल था। मैंने अपनी स्कूली पढ़ाई महाराष्ट्रा में की और मैं बंगलौर गया मेरे माता-पिता बहुत देखभाल करते हैं क्योंकि मैं एक बेटी हूं

==मेरी शिक्षा :==
- मैंने 2017 में पवित्र हृदय कॉन्वेंट हाई स्कूल नैशिक महाराष्ट में 10 वीं कक्षा की। - मैंने अपना 11 वीं कक्षा पोडर इंटरनेशनल कॉलेज नशिक महाराष्ट्र में 2018 में की। - मैंने अपना 12 वीं कक्षा 2019 में प्रगति कॉलेज बंगलौर में की। - अब मैं क्राइस्ट यूनिवर्सिटी में अपनी डिग्री कर रहा हूं।

==मेरे शौक :==
- मुझे गाना गाना अच्छा लगता है - मुझे नाचना अच्छा लगता है - मै खाना बनाता हूँ - मै बनाना पसन्द करुङ्गा - मुझे सवारी करना पसंद है