Revision 1853467 of "आलोक कुमार श्रीवास्तव" on hiwiki[[चित्र:AALOK.jpg|right|thumb|आलोक कुमार श्रीवास्तव]] '''आलोक श्रीवास्तव''' (३० दिसंबर १९७१ ) ग़ज़लकार, कथा-लेखक और टीवी पत्रकार हैं। == जीवन परिचय == आलोक श्रीवास्तव सुपरिचित युवा ग़ज़लकार, कथा-लेखक, समीक्षक और टीवी पत्रकार हैं. 30 दिसंबर को [[मध्यप्रदेश]] के शाजापुर में जन्मे आलोक के जीवन का बड़ा हिस्सा सांस्कृतिक नगर [[विदिशा]] में गुज़रा और वहीं से उन्होंने हिंदी में एम ए किया. अपने समकालीनों में 'रिश्तों का कवि' कहे जाने वाले आलोक को हमारे समय की आलोचना के प्रतिमान [[नामवर सिंह]] ने 'दुष्यंत की परम्परा का आलोक' कहा है. आलोक की रचनाएं लगभग दो दशक से देश की प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिकाओं में प्रकाशित हो रही हैं. वर्ष 2007 में '[[राजकमल प्रकाशन]]' दिल्ली से प्रकाशित आलोक का पहला ग़ज़ल-संग्रह '''आमीन''' सर्वाधिक चर्चित पुस्तकों में रहा और कई पुरस्कारों से नवाज़ा गया. अब उनकी ग़ज़लों का रूसी व चेक के अलावा पंजाबी, गुजराती व अनेक भारतीय भाषाओं में अनुवाद हो रहा है. आलोक ने उर्दू के प्रतिष्ठित शायरों की काव्य-पुस्तकों का हिंदी में महत्वपूर्ण संपादन-कार्य किया है साथ ही वे अक्षर पर्व मासिक की साहित्य वार्षिकी (2000 और 2002) के अतिथि संपादक भी रहे हैं. [[दैनिक भास्कर]] 'रसरंग' की संपादकीय टीम से जुड़ कर आलोक ने भास्कर के संपादकीय पृष्ठ पर हिंदी और उर्दू-साहित्य के प्रख्यात रचनाकारों पर कॉलम प्रकाश-स्तंभ और भास्कर की ही पारिवारिक-पत्रिका मधुरिमा में कविता और कैलीग्राफ़ी के कॉलम्स दिए जो ख़ूब लोकप्रिय हुए. देश-विदेश के प्रतिष्ठित कवि-सम्मेलनों और मुशायरों में अपने संजीदा और प्रभावपूर्ण ग़ज़ल-पाठ से एक अलग पहचान स्थापित करने वाले आलोक ने टीवी धारावाहिकों और फ़िल्मों के लिए भी लेखन किया है. ग़ज़ल गायक [[जगजीत सिंह]], अहमद हुसैन-मो.हुसैन और प्रख्यात शास्त्रीय गायिका शुभा मुदगल सहित पार्श्व गायक सुरेश वाडकर, [[कविता कृष्णमूर्ति]], [[उदित नारायण]], अलका याज्ञिक, सुखविंदर और शान जैसे कई ख्यातनाम फ़नकारों ने आलोक के गीत और ग़ज़लों को अपनी आवाज़ दी है. अमेरिका, इंग्लैंड, यूएई, कुवैत और रूस सहित कई देशों की साहित्यिक यात्रा कर चुके आलोक पेशे से टीवी पत्रकार हैं और इन दिनों दिल्ली में न्यूज़ चैनल 'आजतक' में सीनियर प्रोड्यूसर हैं. == कार्यक्षेत्र == * संपादक व प्रबंधक : रामकृष्ण प्रकाशन (1998-2004) * वरिष्ठ उप संपादक : दैनिक भास्कर (2004-2005) * प्रोड्यूसर : इंडिया टीवी (2005-2007) * सीनियर प्रोड्यूसर : न्यूज़ चैनल 'आजतक'(2007-अबतक) == रचना क्षेत्र== लगभग दो दशक से ग़ज़लें, नज़्में, गीत, कहानियां और समीक्षाएं लिख रहे हैं जो समय-समय पर हंस, कथादेश, कथन, समकालीन भारतीय साहित्य, वागर्थ, अक्षर पर्व, साक्षात्कार, गगनांचल, नवनीत, समरलोक, पर्वत राग, आउटलुक, इंडिया टुडे, जनसत्ता, दैनिक भास्कर, आज, अमर उजाला, नई दुनिया, नव भारत और स्वतंत्र वार्ता जैसे प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं सहित कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समवेत संग्रहों में प्रकाशित हुई हैं. == पुरस्कार == समग्र लेखन के लिए 'अभिनव शब्द शिल्पी सम्मान (भोपाल) - 2002' 'आमीन' के लिए 'मप्र साहित्य अकादमी का दुष्यंत कुमार पुरस्कार - 2007' 'आमीन' के लिए रूस का 'अंतरराष्ट्रीय पूश्किन सम्मान (मॉस्को) - 2008' 'आमीन' के लिए 'भगवतशरण चतुर्वेदी सम्मान (जयपुर) - 2008' 'आमीन' के लिए 'हेमंत स्मृति कविता सम्मान (मुंबई) - 2009' 'आमीन' के लिए 'परंपरा ऋतुराज सम्मान (दिल्ली) - 2009' 'आमीन' के लिए 'अंबिका प्रसाद दिव्य राष्ट्रीय कविता पुरस्कार (भोपाल) - 2010' साहित्यिक पत्रकारिता के लिए 'विनोबा भावे पत्रकारिता सम्मान (राजस्थान) - 2009' समग्र लेखन के लिए 'वेद अग्रवाल स्मृति पुरस्कार (मेरठ) - 2010' समग्र लेखन के लिए माइनॉरिटी फ़ॉरम, विदिशा द्वारा 'फ़क्र-ए-विदिशा अवॉर्ड - 2010' समग्र लेखन के लिए 'लाला जगत ज्योति प्रसाद साहित्य सम्मान (बिहार) - 2010' == कृतियाँ == आमीन : ग़ज़ल संग्रह (2007) राजकमल प्रकाशन, दरियागंज, नई दिल्ली-2 आरोही : कथा संग्रह (शीघ्र प्रकाश्य) नई दुनिया को सलाम : अली सरदार जाफ़री (संपादन) अफ़ेक्शन : [[डॉ. बशीर बद्र]] (संपादन) हमक़दम : निदा फ़ाज़ली (संपादन) लॉस्ट लगेज : डॉ. बशीर बद्र (संपादन) ==बाहरी लिंक== * [http://www.kavitakosh.org/kk/index.php?title=%E0%A4%86%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%95_%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%B5-%E0%A5%A7 आलोक श्रीवास्तव की रचनाएँ कविताकोश में] * [http://aalokshrivastav.itzmyblog.com/ आलोक श्रीवास्तव का ब्लॉग] * [http://www.youtube.com/watch?v=EkuP8k9duF4 जगजीत सिंह की आवाज़ में आलोक श्रीवास्तव की ग़ज़ल (वीडियो)] * [http://www.youtube.com/watch?v=aFy_cjdFLhg शुभा मुद्गल की आवाज़ में आलोक श्रीवास्तव की नज़्म (वीडियो)] [[श्रेणी:हिन्दी कवि]] [[श्रेणी:हिन्दी पत्रकार]] All content in the above text box is licensed under the Creative Commons Attribution-ShareAlike license Version 4 and was originally sourced from https://hi.wikipedia.org/w/index.php?oldid=1853467.
![]() ![]() This site is not affiliated with or endorsed in any way by the Wikimedia Foundation or any of its affiliates. In fact, we fucking despise them.
|