Revision 1854539 of "विकिपीडिया:प्रयोगस्थल" on hiwiki

<gallery>
चित्र:Example.jpg|Caption1
चित्र:Example.jpg|Caption2
</gallery>
 थाटा गाँव राजस्थान के  नागौर जिले की डेगाना तहसील के हरसोर कस्बे से 3 किलोमीटर दुरी पर है। 
इस गाँव  में 400 घरों की बस्ती में सभी मुख्य जातियां वास करती है जिसमे  जांगिड ब्राह्मन जाती के 20 शिक्षित परिवार वास करते हैं ।
मैं ओमप्रकाश जांगिड(वरिष्ठ अध्यापक)  Msc Maths बीएड और रेलवे इन्जिनीरिंग में डिप्लोमा धारक हूँ ।
मेने कंप्यूटर में भी डिप्लोमा किया है ।
मेरे पिताजी श्री बाबूलाल जांगिड(M.A.,M.Com B.Ed  ) सेवानिवृत  वरिष्ठ अध्यापक है।
मेरे 3 भाई धर्मवीर,जितेन्द्र और गिरधारी  अच्छी शिक्षा लिए फर्नीचर इंटीरियर डेकोरटर  हैं ।
उनके अलावा बड़े पिताजी श्री मोहनलाल जांगिड के पुत्र नथमल और श्यामसुंदर भी इंटीरियर डिजाईनिंग का काम करते हैं ।
मेरा परिवार 18 सदस्यों का संयुक्त परिवार है जिसमे सब बड़े प्यार से रहतें हैं ।
मेरा एक कजन उत्तमचंद  पटवारी है और ईश्वर की कृपा से  सभी परिवार संपन और सुखी हैं ।
गाँव थाटा भी एक जागरूक और शिक्षित गाँव है ।वर्तमान में यहाँ के सरपंच श्री जसवंत सिंह जी अच्छे व्यक्तित्व के धनी है और गाँव के विकास का हर संभव प्रयास करतें है ।
हमारे गाँव के नजदीक एक दर्शनीय स्थल भंवाल माताजी का मंदिर हैं जो बहुत प्रसिद्ध है । x C,MNsc,lnSCLKNsckj.kcB.VC/b