Revision 1854659 of "बाढ़ के लिये तैयारी" on hiwiki==अपने परिवेश को जाने== *नये इलाके मे आने पर निची जगहों का पता लगाये । *पहले से ही स्थानीय ऊंची इलाके की और भागने का रस्ता सोच के रखें। कुछ रास्ते बन्द हो सकते है, कृपया एकाधिक रस्ता सोच के रखें। *आपातकालीन सेवायें - पुलिस, हस्पताल और फायर ब्रिगेड (दमकल विभाग) का फोन नम्बर अपने पास रखे और घरवालों के पास भी रखे। ==कुछ सामान घर पर इक्ठटा रखें== १) अगर आप ऐसे इलाके में रहते है जहां बाढ़ की सम्भावना होतो पहले से आपातकालीन निर्माण वस्तुओ को इक्ठटा करें। ; जैसे - **प्लावुड **प्लास्टिक/टार्पौलिन **काठ **कीला **[[हथौड़ा]] **आरी **बेलचा/खुरपा, **बाली से भरा बोरा, इत्यादि। २) आपातकालीन स्तिथिओं के लिये कुछ सामान अपने पास थैली में रखें ; जैसे - **टार्च और अतिरिक्त बैटरियाँ (सेल) **बैटरी-चालित रैडियो/ट्रान्सिस्टर और अतिरिक्त बैटरियां (सेल) **बैन्डेज़, गौज़, कटने-जलने की दवा **पेट खराब, बुखार, दर्द इत्यादि की दवा (और जो दवा घर के कोइ सदस्य को नियमित लेना पड़ता है) **पीने की पानी का बोतल (हर आदमी तथा औरत को हर दिन तीन लीटर पानी लगता है) **खाने का समान **पैसे ३) अपने ज़रूरी कागज़ात इक्ठटा रखे। ४) घर के बाढ़ बीमा करवायें और बीमा के कागज़ भी साथ रखें। ५) घर के कीमती सामान (फ्रीज़, टीवी) की सूची बनाये और उनके तस्वीरे भी खीचके रखें। ==अपने घर को सुरक्षित बनाये== *घर के पहली मंज़िल के दीवारों में सूजन से बचने के लिये उन्हे जल-रोधक केमिकल से सील करे। *घर के गन्दे पानी की ड्रेन में वाल्व लगवाये ताकि बाढ़ की पानी वहां से घर में न घुसे। आपातकालीन स्थिति में आप रबर कि गेंद इस्तमाल कर सकते है। *घर के गीजर, फर्नेस और स्विच/प्लग पायन्ट कमरे के ऊपरी हिस्से में लगवाये। आज हम से भूल हो गै ==अपने परिवारवालों को आपातकालीन स्थिति के लिये तैयार करें== * आफ़त आने पर यह सम्भव है की आप और आपके घरवाले दफ्तर/कर्मस्थल/पाठशाला में फंस जायें। * इस स्थिति में दूसरे शहर में रहने वाले दोस्त/रिश्तेदार को पहले से 'सम्पर्क-व्यक्ति' निर्णय कर के रखें। ** आपातकालीन स्तिथि में अक्सर दूर की टेलिफोन (एस.टी.डी) लायने काम करती है, पर स्थानिय(लोकल) फोन नही चलते। ** यह ज़रूर जाँच ले की घर में सबको इस व्यक्ति का नाम, पता और टेलिफोन नम्बर पता है। * बिजली, पानी और गैस के लाइने बन्ध करना सीखे और घर में सबको सीखाये। बाढ़ में इन्हे बन्ध करना आवश्यक हो सक्ता है। ==पंचमेल== * गाड़ी की टैन्क में पेट्रोल तथा डीजल हमेशा भर के रखने की कोशिश करे। बाढ़ के समय अक्सर पम्प बन्द रहते है। ==और पढें== *[[बाढ़ के वक्त सावधानी]] *[[बाढ़ के बाद करणीय]] ==वाह्य सूत्र== *[http://www.getthru.govt.nz/What-to-do-in-a-flood.73.0.html?L=4 '''बाढ] - तैयार रहें (गेट रेडी, गेट थ्रू) *[http://www.redcross.org/services/disaster/0,1082,0_585_,00.html अमेरिकी रेड क्रास बाढ़ जानकारी] == अग्रेज़ी स्रोत== *[http://www.ag.ndsu.nodak.edu/flood/prepadhb.htm नार्थ डाकोटा स्टोट यूनिवर्सिटी, संयुक्त राष्ट्र, क्रषि विभाग] *[http://www.fema.gov/areyouready/flood.shtm फेडेरल इमर्जन्सि मैनेजमेन्ट एजंसी, संयुक्त राष्ट्र] [[श्रेणी:बाढ़]] [[श्रेणी:आपदा]] [[ro:Inundaţie]] All content in the above text box is licensed under the Creative Commons Attribution-ShareAlike license Version 4 and was originally sourced from https://hi.wikipedia.org/w/index.php?oldid=1854659.
![]() ![]() This site is not affiliated with or endorsed in any way by the Wikimedia Foundation or any of its affiliates. In fact, we fucking despise them.
|