Revision 1855021 of "सिस्टम तन्त्रांश" on hiwiki

ये तन्त्रांश कम्प्यूटर सिस्टम को सयमित करते है जिससे कि कम्प्यूटर के हार्डवेयर आवश्यकतानुसार काम कर सकें। इन्हें साधारणतः ऑपरेटिंग सिस्टम कहा जाता है। <br />
सोफ्टवेयर उपादायन् के अनुसार डेटा खोजकर रैम (RAM) में अंकित करते है, जिससे कि माईक्रोप्रोसेसर उन्हें प्रोसेस कर सके। प्रोसेस करने के यही सोफ्टवेयर रैम से डेटा के स्थानांतरण की व्यवस्था कर उन्हें वांछित डिस्क पर अंकित भी करते हैं।