Revision 4031103 of "विकिपीडिया वार्ता:प्रयोगस्थल" on hiwiki

{{वार्ता शीर्ष}}

== पादप ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन  ==

यदि ऊर्जा स्थानांतरण की ऐसी युक्ति का निर्माण करें जिससे  पादपों के तने से सीधे ही विद्युत ऊर्जा में वदल सकें तो इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी बल्कि ऊर्जा की बढ़ती हुई मांग को सहजता से पूरा किया जा सकता है । [[सदस्य:Shyam Sunder Sen|Shyam Sunder Sen]] ([[सदस्य वार्ता:Shyam Sunder Sen|वार्ता]]) 07:15, 30 सितंबर 2018 (UTC)

== ऊर्जा की बढ़ती हुई मांग और उसके समाधान  ==

हम जानते हैं कि दुनिया में आज सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता ऊर्जा की पूर्ति करना है ।
समाधान - ऊर्जा नियम "उर्जा को न तो नष्ट किया जा सकता न ही उद्गम परन्तु एक रूप से दूसरे रूप मे रूपांतरण किया जा सकता है "
1 सभागारों मे ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
2 खेल मैदान मे दाब ऊर्जा को 
3 वाहनों की दाब ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
4 छोटी जलाशयी धाराओं से विद्युत ऊर्जा में
5 कचरा दहन द्वारा विद्युत उत्पादन 
6 पादपों की वातावरणीय ऊर्जा को संचित ऊर्जा मे
7 पवन सौर चुम्बकीय तथा अन्य रूपो को रूपांतरित कर ।

== श्री राम लला के लिए कुछ पंक्तियाँ  ==

श्री राम मंदिर के विषय में एक सुझाव -
" है राम नाम ही सत्य, सत्य अपराध नहीं हो सकता है,
है राजनीति का धर्म यही सब को धारण कर सकता है,
श्रीराम हमारे पूर्वज हैं मिलकर इनका  सम्मान करें,
राम नाम है महामंत्र दोहराएं इनका ध्यान करें,
वो राजनीति है दुष्ट नीति जो बिना जुड़े श्रीराम रहे,
आजादी कैसी आजादी निर्वासित जिसमें राम रहे?
जाति वर्ग का भेद देश को फिर विघटित कर सकता है,
विघटनवादी नीति से भारत खंडित हो सकता है,
विघटन वादी यह अधर्म की राजनीति अब बंद करें,
राम लला को अपना लें सब ना कोई अब द्वंद  करें "
              जय श्री राम  [[सदस्य:ज्योति राय|ज्योति राय]] ([[सदस्य वार्ता:ज्योति राय|वार्ता]]) 16:46, 27 नवम्बर 2018 (UTC)